बागपत में 14 टेबलो पर होगी विधानसभा निर्वाचन की मतगणना, एक आरओ टेबल भी होगी

0
बागपत में 14 टेबलो पर होगी विधानसभा निर्वाचन की मतगणना, एक आरओ टेबल भी होगी

जिला निर्वाचन अधिकारी बागपत राजकमल यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 कि 10 मार्च को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना के संबंध में राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है । जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा की 10 मार्च को प्रातः 8:00 बजे से काउंटिंग प्रारंभ हो जाएगी जिसमें 1 विधानसभा क्षेत्र के हाल में 14 टेबल लगाई जाएंगी तथा एक आरओ टेबल भी लगाई जाएगी।  प्रत्येक टेबल पर एक प्रत्याशी का एक एजेंट नियुक्त किया जाएगा। 

 वह एजेंट साफ, स्वच्छ ,छवि का होगा जिसका कोई अपराधिक मामला दर्ज ना हो और जिसे कोई सुरक्षा व्यवस्था ना मिली हुई हो । एजेंट को आई कार्ड डिस्प्ले पर लगाकर ही प्रवेश करना होगा।  रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा हस्ताक्षरित आई कार्ड  ही माननीय होगा । कोई भी एजेंट मोबाइल लेकर अंदर नहीं जा सकता । मोबाइल कैमरा पूर्णतय प्रतिबंधित रहेगा।

मतगणना परिसर में तीन लेयर से  से एंट्री की जाएगी । खेकड़ा स्थित लखमीचंद पटवारी कॉलेज का मुख्य गेट सेकंड लेयर होगा उससे पहले 100 मीटर पर एक गेट बनाया जाएगा जहां से पैदल  आया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी के सख्त निर्देश है कि जनपद में 11 मार्च तक धारा 144 लागू है कोई भी पांच व्यक्ति से अधिक एक जगह एकत्रित ना हो ।

वही पुलिस अधीक्षक बागपत नीरज कुमार जादौन ने कहा कि बिना आई कार्ड के मतगणना स्थल में कोई भी एजेंट प्रवेश नहीं करेगा, मोबाइल कैमरा  प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना स्थल पर शास्त्र धारक को एंट्री नहीं दी जाएगी जिसे सुरक्षा मिली है वह भी अंदर नहीं जाएगा । विजय जुलूस ना निकाले । आतिशबाजी ना की जाए । मतगणना होने के बाद जनता के निर्णय को स्वीकार करें और सभी प्रत्याशी शांति व्यवस्था बनाए रखें और संयम धैर्य रखकर अपने घर जाएं।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ,अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम बागपत अनुभव सिंह सहित समस्त रिटर्निंग ऑफिसर व समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राज्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवार प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)