रोमानिया के बुखारेस्ट एयरपोर्ट पर फंसी बेटी, बोली- वीडियों बनाने पर मोबाइल भी तोड़ा

0

रोमानिया के बुखारेस्ट एयरपोर्ट पर फंसी बेटी, बोली- वीडियों बनाने पर मोबाइल भी तोड़ा

बागपत के बडौत नगर की बेटी साक्षी रोमानिया के बुखारेस्ट एयरपोर्ट पर फंस गई है। रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते वह अपने घर बड़ौत आने के लिए संघर्ष कर रही हैं। साक्षी के परिजन बेटी की चिंता में परेशान हैं। सोमवार को बेटी ने वीडियों कॉल कर परिजनों को वहां के हालत बताएं। बताया कि यूक्रैन के सैनिकों द्वारा मारपीट की जा रही है। यदि कोई वीडियो बनाने का प्रयास करता है तो उनके मोबाइल तोड़ ‌दिएं जाते है।

बता दे कि दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर तहसील गेट के सामने रहने वाले अमरीश तोमर की बेेटी साक्षी तोमर इस साल यूक्रैन मेें एमबीबीएस की पढ़ाई करने गई थी। साक्षी का यह पहला साल है। लेकिन यूक्रैन में बने हालात में साक्षी फंस गई है। साक्षी के पिता अमरीश व मां संगीता ने बताया कि रविवार रात को उनकी बेटी से बात हुई थी, लेकिन इंटरनेट खराब होने के कारण कॉल बीच में ही कट गई थी। सोमवार की दोपहर तकरीबन 12 बजे साक्षी ने वीडियो कॉल कर बताया कि यूक्रैन में बर्फबारी के चलते ठंड बढ़ गई है,

 जिससे सर्दी हो गई है और बुखार आ रहा है। गत रात्रि तकरीबन 11 बजे किसी तरह यूक्रैन का बॉर्डर पार किया। इस दौरान वहां पर सैनिक मारपीट कर रहे है और वीडियों बनाने पर मोबाइल भी तोड़ रहे है। फिलहॉल किसी तरह रोमानिया के बुखारेस्ट एयरपोर्ट पर पहुंचे है। साक्षी की मां ने बताया कि बेटी जल्दबाजी में दवाइयां और जरूरी सामान भी हॉस्टल में छोड़ आई है । जिससे परिजनों को बेटी की चिंता सताए जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)