आयुष्मान योजना के अंतर्गत कैंसर का निःशुल्क इलाज अब बडौत में भी, होली पर्व पर शुरुआत करते हुए मरीजो को दी गयी कीमोथेरेपी

0

आयुष्मान योजना के अंतर्गत कैंसर का निःशुल्क इलाज अब बडौत में भी, होली पर्व पर शुरुआत करते हुए मरीजो को दी गयी कीमोथेरेपी

कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का नाम सुनकर ही लोग पानी पानी हो जाते है । ऐसी बीमारी के इलाज में लाखों रुपये खर्च करने पडते है और बागपत, शामली जैसे जनपद के लोगो तो दिल्ली या मेरठ ही इलाज कराने के लिए भागना पड़ता था लेकिन अब होली के अवसर पर बागपत में कैंसर की बीमारी का इलाज क्षेत्र के ही एक निजी हॉस्पिटल में शूरू कर दिया गया है । जिसकी शुरुआत गुरुवार को बडौत के मेडिसिटी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल से की गई है ।

आपको बता दे कि बागपत के बडौत नगर क्षेत्र में स्थित मेडिसिटी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में अब कैंसर का इलाज शुरू हो गया है । गुरुवार को हॉस्पिटल के डॉ आशीष चौधरी ने जानकारी देते हए बताया है कि दिल्ली की प्रशिक्षित टीम द्वारा कैंसर का इलाज शुरू कर दिया गया है । जिसमे कैंसर के विशेषज्ञ डॉ राजेन्द्र कुमार की देखरेख में इलाज संभव है।  गुरुवार को शामली जनपद की रहने वाली रीना उम्र 35 वर्ष को चौथी स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है जिसे दिल्ली इलाज कराने के लिए जाना पड़ता था , रीना को अब आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निःशुल्क इलाज दिया जाएगा।  

इसी के तहत आज मरीज को कीमोथेरेपी देकर इलाज की शुरुआत भी कर दी गयी है।  साथ ही तुगाना गॉव निवासी बाबूराम उम्र 55 वर्ष को एडवांस स्टेज का कोलोन केंसर यानी बड़ी आंत का कैंसर बताया गया है । जिसका इलाज अब बडौत के मेडिसिटी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में ही किया जाएगा । इससे अब मरीजो को दिल्ली, मेरठ या चंडीगढ़ भागने की आवश्यकता नही है । डॉ राजेन्द्र ने बताया कि प्रदूषण, रसायन युक्त खाना व धूम्रपान कैंसर का मुख्य कारण है । 

 बागपत के चौगामा क्षेत्र के गॉव में भी पीने का पानी अच्छा न होने के कारण कैंसर जैसी घातक बीमारिया अधिकतर लोगों मे देखी जा रही है। लेकिन कैंसर का इलाज अब सम्भव है, इससे घबराने की आवश्यकता नही है। बडौत में कैंसर का मुफ्त इलाज होना वरदान जैसा है।  इस मौके पर हॉस्पिटल के चेयरमैन  डॉ मनीष तोमर, डॉ आशीष चौधरी, डॉ खुर्शीद, मोहित तोमर, रोहित सरोहा, डॉ राजेन्द्र, राहुल पंवार व उनकी टीम मौजूद रही ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)