जैन स्थानकवासी गर्ल्स डिग्री कॉलेज के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का दिया सन्देश

0

जैन स्थानकवासी गर्ल्स डिग्री कॉलेज के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का दिया सन्देश

बागपत के बड़ौत में स्थित जैन स्थानकवासी गर्ल्स डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाइय का सात दिवसीय विशेष शिविर का प्रारंभ हुआ जोकि बड़ौत के कैंब्रिज स्कूल में किया गया। 

शिविर का उद्घाटन कैंब्रिज स्कूल के संस्थापक श्री राजीव तथा प्रधानाचार्य द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ। कॉलेज की कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रविता खत्री ने पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पश्चात स्वयं सेविकाओं ने सरस्वती वंदना के द्वारा मां सरस्वती का नमन किया । कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों के  लिए स्वागत गीत से शुरू हुआ। इसके पश्चात लक्ष्य गीत गाया।

जैन स्थानकवासी गर्ल्स डिग्री कॉलेज के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का दिया सन्देश

इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक राजीव जी ने बताया कि विशेष शिविर का उद्देश्य छात्राओं में सामाजिक कार्यों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में सहयोग करना है जिससे छात्राओं में सेवा भाव विकसित हो। शिविर के द्वितीय सत्र में स्वयं सेविकाओं ने विद्यालय प्रांगण में सफाई कर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सन्देश दिया । साथ ही इसी सत्र में विभिन्न प्रकार की समितियां जैसे अनुशासन समिति, स्वागत समिति, कार्यक्रम समिति, सर्वे समिति आदि का गठन किया गया। 


सर्वे समिति की टीम नयी बस्ती (मालिन बस्ती) में सर्वे के लिए गई तथा वहां लोगों को कौशल विकास, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक किया। संकल्प गीत तथा राष्ट्रगान के बाद प्रथम दिन के शिविर की  समाप्ति की घोषणा की गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)