ऊर्जा निगम के खिलाफ कोल्हू संचालकों का हंगामा, बिना सूचना दिएं विद्युत कनेक्शन काटने पर भड़के, प्रदर्शन किया

0

ऊर्जा निगम के खिलाफ कोल्हू संचालकों का हंगामा, बिना सूचना दिएं विद्युत कनेक्शन काटने पर भड़के, प्रदर्शन किया

बागपत में बडौत कोतवाली क्षेत्र के बड़का गांव के कोल्हू संचालकों ने बिजरौल रोड़ स्थित एक्सईएन द्वितीय कार्यालय पर पहुंचकर हंगामा-प्रदर्शन किया और बिना सूचना दिएं विद्युत कनेक्शन काटने पर नाराजगी जताई। उन्होंने जल्द समस्या का समाधान न होने पर डीएम मुख्यालय पर धरने की चेतावनी दी।

इस दौरान कोल्हू संचालक का कहना था कि गत 3 मार्च को उप्र प्रदूषण नियंत्रण व ऊर्जा निगम की टीम गांव में छापेमारी करने आई ‌थी और एकाएक 24 कोल्हूओं को बंद कराते हुए सील लगा दी थी, इस दौरान विद्युत कनेक्शन भी टीम ने काट दिएं थे, जबकि विद्युत कनेक्शन कराने के नाम पर प्रत्येक कोल्हू संचालकों ने लाखों रूपये ऊर्जा निगम में जमा कराएं थे, फिर भी बिना सूचना दिएं कार्रवाई कर दी गई। 

इससे कोल्हू संचालकों में आक्रोश पनपता जा रहा है। कोल्हू बंद होने से कोल्हू संचालकों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। यदि जल्द सुनवाई नहीं हुई तो कोल्हू संचालक डीएम कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर देगेें। हंगामा व प्रदर्शन करने वालों मेेें याकूब, इमरान, जावेद, कालू, महताब, राजेन्द्र, सुनील रामबीर, अशोक, सुभाष, प्रमोद, नीरज, मनोज, रिशु ,खालिद, साबिर, ब्रह्मपाल, राजीव ,सोनू, सुनील, भोपाल, इमरान व प्रदीप शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)