वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बेटियों ने दिखाया दमखम, बाधा दौड़ में प्राची, मटका रेस में रोमा ने मारी बाजी

0

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बेटियों ने दिखाया दमखम, बाधा दौड़ में प्राची, मटका रेस में रोमा ने मारी बाजी

बागपत के बडौत में स्थित जैन स्थानकवासी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में चल रही दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। समापन अवसर पर हुई बाधा दौड़ में प्राची व मटका रेस में रोमा ने बाजी मारी। बेटियों को कॉलेज प्रशासन की ओर सम्मानित किया गया।

 अंतिम दिन खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन प्राचार्या डा अनिता जैन व डा प्रवित्रा खत्री ने फीता काटकर किया। मटका रेस में छात्रा रोमा ने प्रथम,  छात्रा शशि ने द्वितीय व छात्रा अंजू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रिले रेस में बीए प्रथम वर्ष की छात्राओं की टीम ने बीए तृतीय वर्ष को हराकर। बाधा दौड़ में बीए द्वितीय वर्ष की प्राची ने प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा दिशा जैन ने द्वितीय व बीए तृतीय वर्ष की छात्रा मीनू ने तीसरे स्थान प्राप्त किया। खो-खो प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की छात्राओं ने बीए द्वितीय वर्ष की छात्राओं को हराया।

 टेबल टेनिस में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा साक्षी तोमर ने प्रथम, बीए तृतीय वर्ष की छात्रा रिया तोमर ने द्वितीय स्थान पर प्राप्त किया। संचालन खेल एवं शारीरिक शिक्षा की प्रवक्ता डॉ प्रविता खत्री ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डॉ अनीता जैन ने कहा कि बेटियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग करना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ अनीता जैन प्रवक्ता अर्थशास्त्र ,डॉ वंदना शर्मा, डॉ वंदना जैन, राजेश कुमार जैन, अक्षत कुमार, शिवानी, रेनू, अनुराधा शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)